चेन्नई: तमिलनाडु की पलानी सरकार ने कोरोना संकट के बीच 19 जनवरी से 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के स्कूल खोलने का फैसला लिया है। साथ ही इन कक्षाओं के सिलेबस में भी कमी की जायेगी। कोरोना संकट के चलते राज्यभर के स्कूल लगभग दस माह से बंद चल रहे हैं।
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा लेकिन स्कूल आने वाले छात्रों को अपने माता-पिता की ओर से अपनी मर्जी से स्कूल आने के लिए सहमति पत्र देना होगा। इसके अलावा छात्र अपनी मर्जी से ऑनलाइन पढ़ाई भी करने की अनुमति रहेगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री केए सेनगोट्टैयन ने घोषणा की है कि शिक्षा के सिलेबस में 40 फीसदी कटौती करने और कक्षा 10वीं और 12वीं के सिलेबस में प्राथमिक एवं वैकल्पिक विषयों में कटौती की गयी है।
यह भी पढ़ेंः-विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स फिर फिसला
इस संबंध में मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य के जिलाधिकारियों तथा चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श के बाद लगभग 10 माह बाद स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है।