Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तरी हरिद्वार के घाटों पर जल का प्रवाह कम, श्रद्धालुओं की भावनाओं...

उत्तरी हरिद्वार के घाटों पर जल का प्रवाह कम, श्रद्धालुओं की भावनाओं को पहुंच रही ठेस

Haridwar News : उत्तरी हरिद्वार से हरकी पैड़ी तक के गंगा घाटों पर जल की आपूर्ति व प्रवाह कम होता जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय व्यापार मंडल ने इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी   

महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि, यूपी सिंचाई विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की लापरवाही के कारण गंगा में जल प्रदूषण बढ़ रहा है और जल का स्तर भी कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है क्योंकि वे गंगा में डुबकी लगाने के लिए आते हैं और उन्हें गंदा पानी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : Jagdalpur News : देवर ने भाभी पर हथौड़े से वार कर उतारा मौत के घाट

अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से मांग की है कि, वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। साथ ही, उन्होंने गंगा में जल प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की भी मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अनिल कोरी, पंकज माटा, भूदेव शर्मा, राकेश सिंह, नंदकिशोर पांडे, पवन पांडे, सोनू चौधरी, सुनील मनोचा, सचिन अग्रवाल, पंकज शर्मा, एसएन शर्मा, राहुल शर्मा शामिल रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें