लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गौपालकों (cow farmers) की आय बढ़ाने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और देशी नस्ल की गायों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए नंद बाबा दूध मिशन के दूसरे चरण को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में योगी सरकार मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 74 करोड़ 21 लाख रुपये खर्च करेगी। इससे प्रदेश के दस हजार से अधिक गौपालकों को लाभ मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
2566 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
सरकार गौपालकों की आय बढ़ाने और देशी नस्ल की गायों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए पिछले साल नंद बाबा दूध मिशन की शुरुआत की थी। सीएम योगी ने इस पांच साल के मिशन के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। इसके तहत सीएम योगी ने मिशन के दूसरे चरण को हरी झंडी दे दी है। सीएम योगी के इस कदम से चालू वित्तीय वर्ष में 2566 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए 2052.40 लाख रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का लाभ 7028 लोगों को मिलेगा। इसके लिए 790 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लाभ 90 लाभार्थियों को मिलेगा।
नंदिनी कृषक समृद्धि योजना पर बजट आवंटित
मिशन के तहत सैलेज/हे/टीएमआर मेकिंग के अध्ययन और प्रशिक्षण आवश्यकता आकलन (टीएनए) योजना के लिए 35 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत संचालित एबीआईपी-आईबीएफ ईटीटी योजना का लाभ 200 लोगों को दिया जाएगा, जिस पर 25 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। नंद बाबा दूध मिशन पोर्टल विकसित करने के लिए 60 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। वहीं, नंदिनी कृषक समृद्धि योजना (नई योजना) का लाभ 294 लोगों को दिया जाएगा। इस मद में 1730.08 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः-Haridwar News : हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो चलने की संभावना
इसके अलावा 18 जिलों में राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (एसपीएमयू) के संचालन के लिए 237.60 लाख और जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (डीपीएमयू) के संचालन के लिए 214 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा अल्ट्रा फ्रोजन सीमेन उत्पादन केंद्र, रहमानखेड़ा, लखनऊ में गोवंशीय पशुओं में सेक्सड सॉर्टेड सीमेन के उत्पादन की परियोजना में प्रयोगशाला के निर्माण के लिए 450 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)