फतेहाबाद: फतेहाबाद में एक शख्स ने महिला को बदनाम करने के लिए उसकी फोटो पर अपशब्द लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही उसने उस पोस्ट में महिला के पति का फोन नंबर भी डाल दिया। इसके चलते अब उन्हें अनजान नंबरों से कॉल आ रही हैं। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
मामला फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर का है। इस मामले में महिला ने बताया कि एक शख्स ने फर्जी आईडी बनाई है और उसकी फोटो पर अपशब्द लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। इस मामले में महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में टोहाना निवासी महिला ने कहा है कि गत दिवस उसके पति के फोन पर एक मैसेज आया। जब उसने मैसेज देखा तो पता चला कि अजय नाम के शख्स ने उसकी फोटो पर अपशब्द और उसके पति का मोबाइल नंबर लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। जब उसने जांच की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति जानबूझकर उसे बदनाम करने की नियत से उसकी फोटो पर अपशब्द लिखकर वायरल कर रहा है।
अनजान नंबरों से आ रहे कॉल
महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति की बहन से पुराना विवाद चल रहा था जिसे उसने सुलझा लिया, लेकिन इसके बाद दो-तीन दिन से उक्त व्यक्ति सोशल मीडिया पर नई-नई आईडी बनाकर उसे परेशान कर रहा है। जिसके कारण उसे नए-नए नंबरों से फोन आ रहे हैं और उससे गलत तरीके से बात की जा रही है, जिससे वह काफी परेशान है। इसके बाद जब उसने आरोपी से बात करनी चाही तो उसने उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-25 सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे 50 हजार उद्यम, बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)