प्रदेश हरियाणा

Yamunanagar: फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर महिला से ठगी बड़ी रकम

cyber crime
Yamunanagar: फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर महिला से ठगी बड़ी रकम साइबर ठगों ने फर्जी कस्टम अधिकारी बताकर विदेश से आए गिफ्ट की कस्टम ड्यूटी न देने पर जेल होने का डर दिखाकर महिला से एक लाख 12 हजार रुपये ठग लिये। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

भगवती कॉलोनी निवासी युवती ने दी जानकारी 

यमुनानगर की भगवती कॉलोनी निवासी ममता रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, वो प्राइवेट नौकरी करती है। जून 2023 में एक इंस्टाग्राम आईडी से उसके पास विदेश से गिफ्ट आर्डर आने का संदेश आया। फिर उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक लड़की का फोन आया। लड़की ने अपने आप को एयरपोर्ट मुंबई का कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि, दो दिन से एक ऑर्डर उनके पास आया है और कस्टम में रुका हुआ है। इस ऑर्डर को लेने के लिए कस्टम ड्यूटी के 25 हजार रुपये देने होंगे। कस्टम ड्यूटी के रुपये जमा करवाने के लिए उन्होंने ममता को एक खाता नंबर भेजा। आरोपियों की बातों में आकर उसने 22 जून को उस खाते में 25 हजार रुपये जमा करा दिए। ये भी पढ़ें:  रक्षा मंत्री ने कहा- अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ी भारत की विश्वसनीयता, ताकतवर देशों में… इसके बाद फिर उसी नंबर से फोन आया और कहा कि उनके ऑर्डर में 35 हजार पौंड निकले है। इन्हें छुड़वाने के लिए एंटी लोंडरी सर्टिफिकेट बनवाना होगा। इसके लिए 87 हजार रुपये देने पड़ेंगे। उसने 23 जून को आरोपियों के खाते में 87 हजार रुपये भी जमा करवा दिए। इसके बाद आरोपी एक लाख रुपये और जमा करवाने की बात कहने लगे। आरोपियों ने उसे ई-मेल भेजकर कहा कि रुपये जमा न कराने पर उसे जेल हो जाएगी। फिर उसे खुद के साथ ऑनलाइन ठगी होने का पता चला। महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)