राजनीति बंगाल

बिहार-यूपी से आकर रहते हो.. वोट नहीं दिया तो काट देंगे पानी का कनेक्शन, TMC विधायक की खुली धमकी

tmc

कोलकाताः चुनावी हिंसा के लिए कुख्यात पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं। ताजा मामला हावड़ा जिले का है। यहां उत्तर हावड़ा के हिंदी भाषी लोगों को स्थानीय तृणमूल (TMC ) विधायक गौतम चौधरी (Gautam Chaudhary) ने खुली धमकी दे डाली। उन्होंने 20 मई को होने वाले चुनाव में वोट न देने को कहा है।

TMC को वोट नहीं मिले तो परिणाम क्या होंगे...

गौतम चौधरी ने यहां के हिंदी भाषी लोगों को धमकी देते हुए कहा है कि अगर आप उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और हरियाणा से आकर यहां रहते हैं तो सावधान हो जाएं।  मेरी नजर तुम लोगों पर है। अगर टीएमसी को वोट नहीं मिले तो सोचिए परिणाम क्या होंगे।

ये भी पढ़ेंः-LoK Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह लखनऊ में तो स्मृति ईरानी अमेठी में करेंगी नामांकन

रविवार को गौतम चौधरी ने सौ से अधिक लोगों के साथ वार्ड संख्या 12 के सुखी संसार बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को धमकी दी। इधर, उन्होंने बिल्डिंग के गार्ड से लेकर वहां रहनें वालों तक को चेतावनी देते हुए कहा है कि परिवार के साथ छुट्टी मनाएं। 20 मई को घूमने निकलिए लेकिन वोट देने मत जाइए। अगर मैं गया तो 4 जून के बाद बिल्डिंग का पानी का कनेक्शन कटवा दूंगा।

इससे पहले दी थी धमकी

ये पहली बार नहीं जब TMC  नेता ने धमकी दी हो इससे पहले 27 अप्रैल को साकेत होटल के पास उन्होंने ऐसी ही धमकी उन हिंदी भाषी वोटरों को दी थी जो राजस्थान, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश से आए थे और अपनी मेहनत के दम पर बंगाल में रह रहे थे। वहीं बीजेपी नेता उमेश राय ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के लोग यहां हिंदी भाषा के वोटरों के साथ वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस धमकी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)