Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeचुनाव 2024जयराम रमेश बोले, भाजपा दक्षिण में साफ, उत्तर-पूर्व और पश्चिम में हुई...

जयराम रमेश बोले, भाजपा दक्षिण में साफ, उत्तर-पूर्व और पश्चिम में हुई हाफ

Ranchi News : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चौथे चरण के चुनाव के बाद उन्हें एहसास हो गया है कि ये लोग भूतपूर्व होने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव के बाद उनके बदलते बयान से इसका एहसास हो गया है। वो लोग कह रहे हैं कि हमने कभी हिंदू-मुसलमान की बात नहीं की। हालाँकि, अपने पहले के भाषणों में इन लोगों ने धार्मिक ध्रुवीकरण, हिंदू-मुस्लिम और मुस्लिम लीग की बात की थी।

कांग्रेस नेता ने चुनाव को लेकर किया ये दावा

उन्होंने कहा कि अब वे 400 पार की बात नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि बीजेपी दक्षिण में साफ और उत्तर-पूर्व और पश्चिम में हाफ है। 379 सीटों पर चुनाव के बाद इंडिया अलायंस को पूर्ण बहुमत मिल गया है। अगले तीन चरणों में हम केवल प्रगति करने पर काम करेंगे।’ उन्होंने पीएम मोदी को निवर्तमान पीएम बताते हुए कहा कि उनकी विदाई की औपचारिकताएं 4 जून को निभाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें-Lok Sabha elections: जब संत के चुनाव प्रचार के लिए स्वयं इंदिरा गांधी आईं थीं हमीरपुर

संविधान को लेकर क्या बोले जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा कि हम आपके माध्यम से पीएम मोदी से सिर्फ चार सवाल पूछना चाहते हैं। उन्हें बताना चाहिए कि क्या उनकी विचारधारा भारतीय संविधान को स्वीकार करती है या नहीं? जाति और आर्थिक जनगणना पर वह चुप क्यों हैं? क्या आप आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने के पक्ष में हैं या नहीं? उनकी सरकार ने आदिवासियों के हित में बने कानूनों में संशोधन कर उन्हें कमजोर क्यों किया?

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद 50 फीसदी आरक्षण की सीमा खत्म कर दी जायेगी। सरकार बनी तो झारखंड समेत कई राज्यों में पारित 50 फीसदी आरक्षण नीति के प्रस्ताव को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें