धमतरी: नगर पंचायत आमदी में पार्षद व ग्राम पंचायत कुम्हारी में सरपंच तथा डोमा, लिमतरा व बोरझरा में पंच पद के लिए उपचुनाव के तहत नौ जनवरी की सुबह से मतदान होगा। इन मतदान केन्द्रों में चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान दल रवाना हो चुके हैं। दल पहुंचने के बाद केन्द्रों में मतदान के लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई है। इधर, मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है। वहीं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होने लगी हैं। चुनाव जीतने व मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए अंतिम दिन प्रत्याशी व उनके समर्थक रतजगा करेंगे।
कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार नौ जनवरी की सुबह से उपचुनाव के तहत दो पार्षद, एक सरपंच और 12 पंच के रिक्त पदों के लिए मतदान होगा। ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से और नगर पंचायत में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। यहां उपचुनाव संपन्न कराने के लिए आठ जनवरी की सुबह से जनपद पंचायत धमतरी से मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर रवाना हो चुके हैं। मतदान दलों में कुल 60 अधिकारी-कर्मचारी है और 12 रिजर्व दल में शामिल हैं। रवाना होने से पहले इन दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को जनपद पंचायत धमतरी में तहसीलदार की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने जानकारी दी गई, इसके बाद चुनाव सामग्री देकर दल को वाहनों से रवाना किया गया। नगर पंचायत आमदी में पार्षद के दो रिक्त पद, कुरूद ब्लाक के ग्राम कुम्हारी में एक सरपंच, बोरझरा में एक पंच पद और धमतरी ब्लाक के ग्राम डोमा, लिमतरा में 11 पंचों के लिए मतदान होगा। इन मतदान केन्द्रों में चुनाव कराने के लिए रात तक मतदान दल ने पूरी तैयारी कर ली है। नौ जनवरी को मतदान होने के बाद ग्राम पंचायतों में काउंटिंग की जाएगी और 12 जनवरी को घोषणा की जाएगी। वहीं नगर पंचायत आमदी में पार्षद पदों के मतदान की काउंटिंग की जाएगी।
ये भी पढ़ें..ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत होगा गांवों में जलभराव की समस्या…
प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर –
नगर पंचायत आमदी के दोनों वार्डाें में दो-दो प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है। वार्ड क्रमांक दो में कुल 303 महिला-पुरूष मतदाता और वार्ड क्रमांक नौ में कुल 289 महिला-पुरूष मतदाता है। वहीं धमतरी ब्लाक के ग्राम डोमा व लिमतरा में पंच के 11 रिक्त पदों के लिए मतदान होंगे, जहां प्रत्याशियों के बीच टक्कर है। इसी तरह कुरूद ब्लाक के ग्राम पंचायत कुम्हारी में सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशियों के बीच लड़ाई है। वहीं ग्राम पंचायत बोरझरा में एक पंच पद के लिए प्रत्याशी के बीच टक्कर है। उपचुनाव के तहत मतदान होने वाले नगर पंचायत आमदी व इन गांवों के मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह है। वहीं प्रत्याशी व उनके समर्थक चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने रणनीति बनाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)