Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशकिसान मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा, सभापति बोले- कल होगी चर्चा

किसान मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा, सभापति बोले- कल होगी चर्चा

नई दिल्ली: राज्यसभा की सुबह शुरू हुई कार्यवाही के दौरान विपक्षी दलों की किसान आंदोलन पर चर्चा की मांग पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इसपर बुधवार को चर्चा होगी।

सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में किसानों के मुद्दों का जिक्र किया है। वह इस मुद्दे पर चर्चा कराना चाहते थे लेकिन उन्हें बताया गया कि इसपर आज पहले लोकसभा में चर्चा होगी और इसी के चलते किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में बुधवार को चर्चा होगी।

सभापति ने कहा कि वह एकबार फिर दोहराते हैं कि कृषि कानूनों पर सदन में चर्चा हुई थी। यह गलत धारणा बन रही है कि कोई चर्चा नहीं हुई। मतदान के संबंध में, लोगों के अपने तर्क हो सकते हैं लेकिन हर पार्टी ने अपने हिस्से को पूरा किया और सुझाव दिए।

राज्यसभा में विपक्ष ने की नारेबाजी

राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा हो रहा है। विपक्षी सांसदों ने किसान विरोधी काले कानून वापस लेने को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट दिया और शन्यू काल शुरू हो गया। थोड़ी देर बाद विपक्षी सांसद सदन में वापस आए और किसानों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।

यह भी पढ़ेंः-यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 43 आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

इसी बीच विपक्ष के विरोध के चलते राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 10:30 तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें