Allu Arjun Arrest News: हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार दोपहर गिरफ्तारी के बाद अब तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले हैदराबाद की चिक्कड़पल्ली पुलिस दोपहर को अल्लू अर्जुन के घर पहुंची और कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें और उनके निजी बॉडीगार्ड को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद एक्टर को तेलंगाना हाईकोर्ट में पेश किया गया था।
Allu Arjun Arrest News: Pushpa 2 के प्रीमियर शो में मची थी भगदड़
दरअसल 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2) के प्रीमियर शो की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। साथ ही महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हैदराबाद पुलिस द्वारा दर्ज मामले को रद्द करने के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया था। पुलिस ने अल्लू अर्जुन की टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ धारा 105, 118 R/W 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया था।
ये भी पढ़ेंः- Hina Khan: Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं कैंसर पीड़ित हिना खान
Allu Arjun Arrest News: महिला की मौत पर जताया था दुख
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी महिला की मौत पर दुख जताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर घटना का जिक्र करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। इस कठिन समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा। मैं इस कठिन सफर से गुजरने के लिए उनकी हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” अल्लू ने 25 लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की थी।
Allu Arjun Arrest News: सिनेमाघरों में Pushpa 2 सुनामी
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में सुनामी ला दी है। ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। एक हफ्ते में दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी इस फिल्म का जलवा फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। फिल्म ने जहां दुनियाभर में कमाई में तहलका मचा दिया है, वहीं हिंदी में भी इसकी कमाई सबसे तगड़ी है।