प्रदेश देश Featured

Road Accident: गहरी खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, हादसे में तीन लोगों ने गवाई जान

road-acident
Road Accident: जिले के ऊपरी क्षेत्र के चौपाल के संराह मार्ग पर बुधवार यानी 13 मार्च की रात एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु की।

चालक की लापरवाही से हुआ हादसा 

हालांकि, हादसे की वजह चालक की लापरवाही मानी जा रही है। बताया गया कि, संराह के रहने वाले यह लोग बोलेरो वाहन से बुधवार की रात को घर लौट रहे थे। बोलेरो में चार लोग सवार थे। चफलाह नामक स्थान पर वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और बोलेरो करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कर आगे की कार्रवाई शुरु की।

एसपी ने दी मामले की जानकारी

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि, घायल दिनेश कुमार की तहरीर पर चौपाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह चालक की लापरवाही मानी जा रही है। बता दें, शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्र के रोहड़ू, ठियोग और कुमारसेन के बाद अब चौपाल उपमण्डल में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रविवार को रोहड़ू उपमण्डल के टिक्कर इलाके में एक बोलेरो जीप के खाई में गिरने से दादा और पोते की मौत हुई थी, जबकि छह अन्य घायल हुए थे। सोमवार को रोहड़ू उपमण्डल के सीओ कैंची में ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। ये भी पढ़ें: Lok Sabha elections: उन्नाव के वरिष्ठ पत्रकार अशोक पाण्डेय को बसपा ने बनाया उम्मीदवार बता दें, हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हुए थे। इसी दिन कुमारसेन में सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान गई। मंगलवार को ठियोग उपमण्डल के देहा में एक स्विफ्ट कार के खाई में गिरने से सभी सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें