Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशपुराने विवाद पर दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले डंडे-फर्सी, 9...

पुराने विवाद पर दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले डंडे-फर्सी, 9 पर केस दर्ज

पुराने विवाद पर दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले डंडे-फर्सी, 9 पर केस दर्ज

राजगढ़: सारंगपुर थाना क्षेत्र के नेहरु पार्क कॉलोनी में पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने जाति के बारे में गालियां देते हुए डंडे व फर्सी से मारपीट की तो दूसरे ने तलवार और फर्सी से मारपीट कर परिजनों को घायल किया। पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

थाना इंचार्ज उमाशंकर मुकाती के अनुसार नेहरु पार्क काॅलोनी निवासी आकाश (24) पुत्र हीरालाल कतिया ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती रात कॉलोनी के विष्णू पुत्र रामनारायण पुष्पद, उसकी पत्नी नंदनी, बेटा दीपांश और लक्की घर के सामने जाति के बारे में अश्लील गालियां देने लगे, विरोध करने पर उन्होंने डंडा-फर्सी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, मारपीट में परिजनों को गंभीर चोटें लगी।

यह भी पढ़ें-देवघर बाजार में सरेआम व्यक्ति की बम मारकर हत्या, जांच में…

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं विष्णू (40) पुत्र रामनारायण पुष्पद ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर वहीं के गोलू पुत्र हीरालाल कतिया, उसके भाई आकाश, भानेज तुषार, गोलू की मां और बहन कबिता ने गालियां देते हुए तलवार व फर्सी से मारपीट की, जिससे परिवार के लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)



सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें