नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में बदमाशों ने महज 560 रुपये लूटने के लिए एक युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए। गंभीर हालत में पीड़ित अबुल हसन (18) को नजदीकी जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया जहां उसका उपचार जारी है।
पीड़ित का बयान लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपितों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ लड़कों की पहचान भी कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित अबुल हसन परिवार के साथ जनता कालोनी, वेलकम में रहता है। वह इलाके में ही एक सिलाई की फैक्टरी में काम करता है। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे वह किसी काम से बाहर निकला। इस बीच जैसे ही वह 65 फुटा रोड पर पहुंचा तो तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाश उसे जबरन एक सूनसान गली में ले गए।
वहां आरोपितों ने उसकी जेब की तलाशी लेना शुरू कर दिया। अबुल हसन ने विरोध किया तो एक आरोपित ने धारदार हथियार निकालकर उसकी गर्दन पर मार दिया। अबुल की गर्दन से खून बहने लगा। आरोपितों ने उसकी जेब में रखे 560 रुपये निकाले और फरार हो गए।
यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस के पूर्व विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने थामा तृणमूल का दामन
राहगीरों ने उसे जख्मी हालत में देखकर पुलिस को खबर दी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर बदमाश नशे की लत पूरा करने के लिए किसी न किसी को अपना शिकार बनाते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)