देवघर: जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath temple) में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस तत्पर है। राजकीय श्रावणी मेले में तैनात पुलिसकर्मियों की सभी प्रकार की छुट्टियां अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी हैं। देवघर एसपी ने शुक्रवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि मलमास खत्म होने के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath temple) में जलार्पण के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए सभी प्रकार की छुट्टियां अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी हैं। सभी ओपी, टीओपी, थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
आदेश में कहा गया है कि श्रावणी मेले के दौरान अक्सर देखा जाता है कि पुलिसकर्मी बिना नेम प्लेट के ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, इसलिए सभी ओपी, टीओपी और क्यूआरटी प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी ड्यूटी के दौरान नेम प्लेट जरूर लगाएंगे। ड्यूटी के दौरान बिना नेम प्लेट के पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: सीवरेज-ड्रेनेज प्रोजेक्ट पर कोर्ट ने सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
सांसद संजय सेठ ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा
रांची सांसद संजय सेठ शुक्रवार को अपने परिवार के साथ रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे। नारियल चढ़ाने के साथ ही रक्षा सूत्र बंधवाएं। यहां उन्होंने मां के सामने शीश झुकाया और राज्य की जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद हमेशा उन पर रहा है। मां छिन्नमस्तिका पूरे राज्य पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं। आज एक बार फिर यहां आकर मैंने प्रदेश और देश के विकास की कामना की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)