Ayodhya News : जिले ने पशुओं के टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर सूबे में बड़ी बढ़त हासिल की है। इसके तहत अयोध्या को 75 जिलों में पहला स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कमान संभालते ही सबसे पहले अपने आराध्य की नगरी अयोध्या को सजाने संवारने का बीड़ा उठाया। विकास कार्यों के अलावा प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं पर भी नजर बनाए रखी, ताकि कोई भी लाभान्वित रहने से चूक न जाये। यही वजह है कि वृद्धा पेंशन, सामूहिक विवाह जैसी कई योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराया। अब गोवंश टीकाकरण व गर्भाधारण की भी सीएम डैश बोर्ड की ओर से रैंकिंग जारी हुई है, जिसमें विभाग ने बेहतर किया है।
13,26,820 पशुओं का कराया गया टीकाकरण
पशु विभाग ने 13,26,820 पशुओं का टीकाकरण किया है। इसे शत प्रतिशत बताया जा रहा है। 75 जिलों में इसमें पहला स्थान हासिल हुआ है। वहीं पशुपालन विभाग कृत्रिम गर्भधारण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने में चूक गया। बता दें, 2,27,000 के लक्ष्य से सापेक्ष 1,95,655 का ही गर्भाधारण किया जा सका। प्रदेश में इस पर तीसरा स्थान हासिल हुआ है।
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: 15 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन, हुनर को मिलेगा बढ़ावा
Ayodhya News :अंडा उत्पादन में पालन विभाग ने हासिल किया 24वां स्थान
अंडा उत्पादन में पशु पालन विभाग ने प्रदेश में 24वां स्थान हासिल किया है। 71 इकाइयों पर 935.87 लाख अंडे का उत्पादन किया जाना था। 802.57 लाख ही उत्पादन किया जा सका। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.शिव मूर्ति प्रसाद ने बताया विभाग की कुछ योजनाओं में रैंकिंग अच्छी आई है। जिसमें रैंकिग गिरी से उसमें सुधार कराया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)