नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा ईवीएम पर उठाए गए सवाल पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को बदलाव की सलाह दी है। बुधवार को BJP मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति ने निर्णायक जीत हासिल की है लेकिन कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। स्वाभाविक रूप से राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के चेहरे पर निराशा दिखाई दे रही है।
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कसा तंज
जैसा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हमें ईवीएम नहीं चाहिए। मेरा खड़गे और राहुल गांधी से कहना है कि आपको न्यायपालिका, चुनाव आयोग या यहां तक कि सीबीआई भी नहीं चाहिए। आपके अनुसार न्यायपालिका काम नहीं कर रही है और आपको सरकार भी नहीं चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि इनमें ईवीएम पर सवाल उठाने की ऊर्जा है और हम विकास के लिए काम करते हैं।
यह भी पढ़ेंः-व्यापारी को Digital Arrest करना करना चाहते थे साइबर ठग, लेकिन उल्टा पड़ गया मामला
आरबीएम की वजह से हार रही कांग्रेस
ऐसा विकास, जिसके लिए अतुलनीय मेहनत की जरूरत होती है दरअसल, कांग्रेस आरबीएम की वजह से हार रही है, यानी राहुल का खराब प्रबंधन। हम ईवीएम की वजह से जीत रहे हैं, आप आरबीएम की वजह से हार रहे हैं। समस्या मशीन की नहीं, बल्कि नेतृत्व की है। हम ठीक हैं, लेकिन राहुल ठीक नहीं हैं। इसे बदलने की जरूरत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)