Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डCM डॉ. यादव ने महान विचारक महात्मा ज्योतिबा फुले को पुण्यतिथि पर...

CM डॉ. यादव ने महान विचारक महात्मा ज्योतिबा फुले को पुण्यतिथि पर किया याद

Madhya Pradesh News : सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध सतत संघर्ष करने वाले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की आज गुरुवार को पुण्यतिथि है। महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से जाने जाने वाले वे एक ऐसे क्रांतिकारी थे, जिन्होंने जाति व्यवस्था और अस्पृश्यता के खिलाफ लड़ाई लड़ी, साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए संघर्ष किया। छात्रों के लिए भारतीय समाज में सामाजिक सुधार की दिशा में भी ज्योतिबा फुले का योगदान बेहद अहम है। इनकी पुण्यतिथि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी है।

सीएम यादव ने एक्स पर किया पोस्ट      

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा महान विचारक व समाजसेवी, सत्य शोधक समाज के प्रवर्तक, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, महात्मा ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

इसके साथ ही उन्होंने अपने शोषितों को अनादि परब्रह्म की जीवित कृति के रूप में न केवल स्वीकार किया, अपितु इनके अभ्युदय के लिए आजीवन कार्य करते रहे। नारी शिक्षा एवं वंचितों के उत्कर्ष के लिए समर्पित आपका जीवन प्रेरणादायी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें