Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशJharkhand: चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, जुटेंगे बड़े...

Jharkhand: चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, जुटेंगे बड़े नेता

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन गुरुवार को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को शाम 4 बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया गया है। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शपथ दिलाएंगे। इस समारोह में कई बड़े राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे।

Jharkhand: शपथ में पहुंचेंगे ये बड़े नेता

इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, एनसीपी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड कोंगकल संगमा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तमिलनाडु के पूर्व उपमुख्यमंत्री उदय स्टालिन, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, मासस महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, नवीन पटनायक, कपिल सिब्बल समेत कई नाम शामिल हैं।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जगह-जगह होर्डिंग लगाये जा रहे हैं। झामुमो और कांग्रेस नेताओं में जबरदस्त उत्साह है। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने और आने वाले वीआईपी अतिथियों के लिए विशेष तैयारी की गयी है। सभी वीआईपी अतिथियों के लिए विशेष कारकेड तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से वीआईपी अतिथियों को समारोह स्थल तक सुरक्षित पहुंचाया जायेगा।

सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल

वीआईपी अतिथियों को प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सुविधाएं समय पर मिले, इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। राजकीय अतिथियों के स्वागत, उनके ठहरने, समारोह स्थल तक जाने और उनके जाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। रांची पुलिस लाइन में वीआईपी अतिथियों के लिए 500 से अधिक वाहन तैयार रखे गये हैं। सभी चिह्नित राजकीय अतिथि गृहों और नेताओं के ठहरने वाले अन्य स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। रांची आने से लेकर यहां से लौटने तक उनकी सुविधा का ख्याल रखने की पूरी तैयारी की गयी है।

वहीं, अंग्रेजी बोलने और समझने वाले अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है, ताकि दक्षिण भारत से आने वाले अतिथियों को भाषा संबंधी कोई परेशानी न हो। बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से पुलिस कर्मियों को वीआईपी मूवमेंट की जानकारी भी दी गयी है। अतिथियों के ठहरने के स्थान से लेकर समारोह स्थल और प्रस्थान स्थल तक सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। समारोह से पहले पुलिस अतिथियों के ठहरने के स्थान से लेकर समारोह स्थल तक ड्राई रन कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था पर खास फोकस

वीआईपी अतिथियों के काफिले में कार्डियक एंबुलेंस रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क, समारोह स्थल पर कंट्रोल रूम, अग्निशमन वाहन, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है। समारोह से पहले और बाद में समारोह स्थल तक आने-जाने में किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए अलग से ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Gorakhpur News: 15 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन, हुनर को मिलेगा बढ़ावा

शपथ ग्रहण समारोह स्थल, अतिथियों के ठहरने के स्थान और सड़कों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा के लिए पांच एसपी, 30 डीएसपी, 65 इंस्पेक्टर, एएसआई से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के 350 अधिकारी और करीब चार हजार जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एसटीएफ और एटीएस टीमों के अलावा रैप की चार टीमें भी तैनात की गई हैं, जबकि यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए 100 प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें