Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGhaziabad News : भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ के साथ युवक...

Ghaziabad News : भारी मात्रा में अवैध नशीला पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार

Ghaziabad News : क्राइम ब्रांच पुलिस ने बुधवार को झारखण्ड से तस्करी कर लाई जा रही लगभग 25 लाख रुपये की अफीम के साथ एक अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली, एनसीआर में ऑन डिमांड सप्लाई करता है।

एडीसीपी क्राइम ब्रांच ने दी जानकारी 

एडीसीपी क्राइम ब्रांच सच्चिदानंद ने बताया कि, आरोपी का नाम ज्ञान चन्द्र यादव है। जो ग्राम शिकदा थाना मनातु जिला पलामू झारखण्ड का निवासी है और दसवीं पास है। उसे बंद फाटक थाना लोनी बार्डर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि घर पर थोडी बहुत खेतीबाडी करता है तथा कभी कभी काम मिलने पर मजदूरी का भी काम करता है। जिससे पूरे दिन काम के बाद सिर्फ 300-400 रू0 मिलते थे। कभी काम होता था कभी नहीं होता था जिससे परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

इसी बीच उसकी मुलाकात गांव के ही रहने वाले पिन्टू यादव से हुई। पिन्टू यादव ने उसे बताया कि, अफीम को झारखण्ड राज्य से दिल्ली एनसीआर, हरियाणा व पंजाब में ले जाकर देने पर प्रति चक्कर 20 हजार रुपये मिलेंगे। इस पर वह तैयार हो गया और एक दो बार किसी दूसरे व्यक्ति के साथ गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर, पंजाब व हरियाणा आकर सप्लाई किया। जिसमें प्रति चक्कर उसे 20 हजार रुपये मिले तथा तस्करी करने से इकट्ठा हुए पैसों से ज्ञान चन्द्र स्वयं अवैध अफीम की तस्करी झारखण्ड से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर में जाकर करने लगा। इस काम में उसको काफी फायदा होने लगा।

रुट बदलकर करता था अफीम सप्लाई 

ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि, उसे अफीम की जितनी डिमाण्ड मिलती है उतना ही माल लेकर वह बस व ट्रेन से बदल-बदल कर अलग-अलग रूट से आता हैं, जिस व्यक्ति को माल देना होता है उस व्यक्ति से बात करके ज्ञान चन्द्र यादव उपरोक्त डिलीवरी देने की जगह व समय पहले ही तय कर लेता हैं कि माल कहाँ, कब और कितने बजे देना है। जब ज्ञान चन्द्र यादव उपरोक्त माल लेकर चलता हैं तो किसी से सम्पर्क नहीं करता जब तक कि माल को तयशुदा जगह पर जिसको डिलीवरी देनी है उसे पंहुचा न दें।

ये भी पढ़ें: Ayodhya News : पशुओं के टीकाकरण के मामले में अयोध्या बना अव्वल

Ghaziabad News : पिछले 1 साल से कर करा था ये काम 

इस बार माल की डिलीवरी गाजियाबाद दिल्ली बॉर्डर पर देनी थी। पूछताछ पर यह भी बताया कि, वह पिछले कुछ समय से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अफीम की माँग बढी है। यह काम वह पिछले 01 वर्ष से कर रहा हैं एवं कई बार माल पहुँचा चुका हैं। मादक पदार्थों की तस्करी में कम समय में ज्यादा फायदा होता है, जिससे ज्ञान चन्द्र यादव अपने शौक व घर के खर्चे पूरा करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें