Rishikesh Road Accident: बद्रीनाथ से ऋषिकेश आ रही एक यात्रियों से भरी एक बस ब्रेक फेल होने से वह कौडियाला के पास पलट गई। इसमें छह यात्री घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में ऋषिकेश भेजा गया। सूचना पर पहुंची ब्यासी की SDRF की टीम ने राहत और बवाच कार्य शुरु किया।
SDRF प्रभारी ने दी जानकारी
SDRF प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह दुर्घटना सुबह के समय हुई है। बस में तेलंगाना के कुल 28 यात्री थे, जो बद्रीनाथ से दर्शन करके ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे। बस ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर बस सड़क पर पलट गई थी। जिसमें 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। आनन-फानन में सभी घायलों को टेम्पो ट्रेवल से ऋषिकेश भेजा गया।
ये भी पढ़ें: Dehradoon: चारधाम यात्री रहें सतर्क, चार दिनों तक पहाड़ों पर बरसेगी आफत
हालांकि, दो यात्रियों को मामूली चोट होने के कारण छुट्टी दे दी गई है जबकि चारों घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। शेष सभी यात्री सकुशल हैं, जिन्हें NDRF टीम ने प्राथमिक उपचार दे दिया है। इन सभी यात्रियों को अन्य वाहनों द्वारा उनके सामान सहित ऋषिकेश बस ट्रांजिट कैंप में भेजा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)