Tuesday, November 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशिक्षक नियुक्ति धांधलीः हाईकोर्ट ने खारिज की राज्य सरकार की अपील

शिक्षक नियुक्ति धांधलीः हाईकोर्ट ने खारिज की राज्य सरकार की अपील

RPSC Recruitment 2022

कोलकाताः प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में धांधली के आरोपों की जांच पर राज्य सरकार की आपत्ति को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव और राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ ने स्पष्ट कर दिया कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में हुई धांधली के संबंध में लगाई गई याचिका पर सुनवाई होगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने मामले की जांच को गैरजरूरी बताते हुए सुनवाई नहीं करने की अपील की थी। राज्य सरकार की ओर से कहा गया था कि 2014 में हुई नियुक्ति से संबंधित याचिका को स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि लंबा वक्त गुजर चुका है। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि निश्चित तौर पर किसी भी नियुक्ति में धांधली संबंधी याचिका पर सुनवाई होगी। इसे किसी भी सूरत में नहीं रोका जाएगा। राज्य सरकार की यह मांग नाजायज है। कोर्ट ने यह भी कहा कि नियुक्ति में धांधली के जो आरोप हैं उससे संबंधित जवाब राज्य सरकार को हलफनामा के जरिए कोर्ट को देना होगा। आगामी 16 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई होनी है।

दरअसल भाजपा नेता तापस घोष ने एक जनहित याचिका लगाई है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि 2014 में हुई प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की गई थी। सीधे तौर पर उन लोगों को नोटिस भेजे गए जिन्हें शिक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे बड़ी धांधली है और घूस लेकर नियुक्तियां की गई हैं। इसकी जांच के लिए उन्होंने सीबीआई और ईडी को आदेश देने और मेरिट लिस्ट को उजागर करने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः-क्या महुआ मोइत्रा को निलंबित करेगी TMC ? भाजपा का सीएम…

इस पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने राज्य सरकार को आगामी चार हफ्ते के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें