खेल Featured

WTC Points Table : हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया नंबर-वन का ताज, तीसरे स्थान पर पहुंचा श्रीलंका

WTC

गॉलः श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत का आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) स्टैंडिंग पर बड़ा असर पड़ा है, जिसमें पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने नंबर एक स्थान को गंवा दिया है। मैच के चौथे दिन सोमवार (11 जुलाई) को गॉल स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में पारी के अंतर से हराया है। इस जीत का फायदा भी उसे हुआ। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया। बता दें कि जीत के साथ दिमुथ करुणारत्ने की अगुआई वाली टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी मैदान पर पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता था।

ये भी पढ़ें..रणवीर ने दीपिका के साथ सीक्रेट डेस्टिनेशन पर मनाया बर्थडे, शेयर की ट्रिप की अनदेखी तस्वीरें

दरअसल श्रीलंका से मिली हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला स्थान गंवाना पड़ा है। वह अब 70 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर लुढ़क गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका 71.43 फीसदी अंक के साथ पहले पायदान पर अपना पांव जमा लिया। वहीं कंगारूओं पर मिली जीत के साथ श्रीलंका के 54.17 फीसदी अंक हो गए हैं और वह तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि श्रीलंका के जीतने के कारण भारत और पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस अब भारतीय टीम के लिए मुश्किले बढ़ गई है। श्रीलंका जीतने से भारत पर अब खतरा मंडरा रहा है। दरअसल कोविड-19 के कारण प्रमुख खिलाड़ियों की मेजबानी की अनुपस्थिति के बावजूद, श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में स्टार बल्लेबाज दिनेश चांदीमल और डेब्यू करने वाले प्रभात जयसूर्या से आसान जीत हासिल करने के लिए प्रभावी प्रदर्शन मिला। इस जीत के साथ ही श्रीलंका अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के टेबल प्वाइंट में बड़ा फायदा हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)