दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भिड़े दो ट्रक, मशीन से काटकर निकाले गए सभी घायल

7
two-trucks-collide-on-delhi-mumbai-expressway-

Delhi-Mumbai Expressway, दौसाः दौसा जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आए दिन हादसे सामने आ रहे हैं। ताजा घटना कोलवा थाना क्षेत्र के धनावड़ विश्राम स्थल के पास की है, जहां रविवार तड़के दो ट्रकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि घायल ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गए।

गंभीर हालत में जयपुर रेफर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में गैस कटर से केबिन काटकर घायलों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। संभवत: आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ेंः-UP: जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए घायल

हालांकि हादसे के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने बताया कि घायल दोनों वाहनों में बुरी तरह फंसे हुए थे। घायलों को बाहर निकालने में करीब 1 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर गैस कटर बुलाया गया। जिससे वाहनों के पुर्जे काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में नाजिम (22) पुत्र सतीक अहमद निवासी बिजनौर, अफजल (30) निवासी जयसिंहपुर थाना नूंह हरियाणा और जावेद (35) निवासी मुरादाबाद घायल हो गए, जिन्हें दौसा से जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस-वे से हटवाया और यातायात बहाल कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)