Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारAraria News : बिजली के पोल से टरकाई तेज रफ्तार कार, हादसे...

Araria News : बिजली के पोल से टरकाई तेज रफ्तार कार, हादसे में एक की मौत, तीन घायल

Araria Road Accident : अररिया-रानीगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर मंगलवार को रानीगंज ब्लॉक चौक के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को टक्कर मार दी,जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को कराया गया भर्ती     

मृतक युवक की पहचान रानीगंज नगर पंचायत निवासी 22 वर्षीय सौरव कुमार उर्फ राजा पिता गजेंद्र प्रसाद साह के रूप में की गई। घायलों में रानीगंज बाजार निवासी सौरव कुमार पिता रंजीत साह, विशाल कुमार पिता स्व. जयचंद्र साह और सागर कुमार है। घायलों का इलाज पूर्णिया के निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां पर सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: Anita Chaudhary murder case: सरकार ने मानी मांगे, अंतिम संस्कार को लेकर रास्ता साफ

Araria Road Accident : अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टरकाई कार  

जानकारी अनुसार सोमवार की शाम रानीगंज नगर पंचायत निवासी सौरव उर्फ राजा, सौरभ कुमार, विशाल कुमार और सागर कुमार एक कार में सवार होकर जोकीहाट बारात गए थे। सभी बारात में शामिल होने के बाद वापस अपने घर रानीगंज आ रहे थे। इस दौरान रानीगंज ब्लॉक चौक से पहले ही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें