Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनफिल्म 'The Sabarmati Report' ने चौथे दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन

फिल्म ‘The Sabarmati Report’ ने चौथे दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन

The Sabarmati Report BO Collection: फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज़ हो चुकी है और इसने भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना की कहानी से पूरे देश को चौंका दिया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। प्रधानमंत्री और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री भी इसकी प्रशंसा कर चुके हैं। फिल्म ने चौथे दिन 1.45 करोड़ कमाये कमाए, जिससे अब तक इसकी कुल कमाई 9.5 करोड़ हो चुकी है।

चौथे दिन की इतने करोड़ की कमाई

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देखने वालों की संख्या में सोमवार को वृद्धि हुई है। इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 1.69 करोड़, शनिवार (दूसरे दिन) को 2.62 करोड़, रविवार तीसरे दिन को 3.74 करोड़ और सोमवार चौथे दिन को 1.45 करोड़ कमाए।

ये भी पढ़ें: ‘The Sabarmati Report’ स्टार विक्रांत मैसी ने यूपी के CM योगी से की मुलाकात

The Sabarmati Report BO Collection : दर्शकों को खूब पसंद आई फिल्म 

बालाजी मोशन पिक्चर्स व बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन की प्रेजेंट ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं, जो धीरज सरना ने निर्देशित की है। शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस की है। इस फिल्म को दुनियाभर में ज़ी स्टूडियोज ने रिलीज किया है। बता दें, इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ लगी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें