करियर जम्मू कश्मीर

कड़ी मेहनत के आगे हार गई गरीबी, दर्जी की बेटी बनी जिले की पहली महिला जज

tailor daughter bhawana kesar

राजौरीः कहा जाता है.. मंजिल उन्हीं को मिलती है.. जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है...इसी कहावत को जम्मू-कश्मिर के राजौरी जिले की रहने वाली दर्जी की बेटी ने चरितार्थ कर दिखाया है। दरअसल राजौरी के नौशेरा उप-जिले की रहने वाली भावना केसर (bhawana kesar) ने जिले की पहली जज बन अपने माता-पिता का नाम रोहन कर दिया।

पिता की दर्जी की दुकान

बता दें कि भावना केसर एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं। भावना केसर के पिता नौशहरा बाजार में एक दर्जी की दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी मां एक गृहिणी हैं। भावना केसर ने 12वीं तक की शिक्षा टीएमपी स्कूल, नौशेरा से प्राप्त की, जिसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ चली गईं।

कड़ी मेहनत के आगे हार गई गरीबी

चड़ीगढ़ से पढ़ाई पूरी करने के बाद भावना फिर जम्मू आ गईं, यहां कड़ी मेहनत की और जज बनकर अपने माता-पिता का सपना पूरा किया। जज बनने के बाद जब भावना केसर पहले दिन नौशहरा पहुंची तो उनके परिजनों और नौशहरा वासियों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।

ये भी पढ़ें..अब सख्ती से लागू होगी स्कूल बैग पॉलिसी, होमवर्क से लेकर बदल जाएंगी ये चीजें

भावना केसर ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं, मैंने और मेरे माता-पिता ने मिलकर जो सपना देखा था वह आज पूरा हो गया है। मेरी सफलता के पीछे मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहा। उन्होंने मुझे पढ़ाई में कभी पीछे नहीं रहने दिया. मुझे अपने माता-पिता पर गर्व है कि मैं इस परिवार में पैदा हुई, जिन्होंने हर समय मेरा साथ दिया और मुझे आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया, मेरी प्रेरणा का स्रोत मेरे माता-पिता, मेरा परिवार है, जिनके सहयोग से मैं आज इस मुकाम पर पहुंची।

bhawana kesar ने लोगों को दिया खास संदेश

लोगों को मेरा संदेश है कि वे अपने बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा दें और उनका समर्थन करें। एक सीमित दायरे में रहकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और अपने माता-पिता, अपने परिवार और गांव का नाम रोशन करें। भावना केसर के पिता नरेश कुमार ने कहा कि भावना ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे नौशहरा को इस बेटी पर गर्व है। न्यायिक परीक्षा पास कर वह जज बन गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)