Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों को शिक्षा के साथ मिलेगी उत्कृष्ट लैब...

स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों को शिक्षा के साथ मिलेगी उत्कृष्ट लैब व लाइब्रेरी की सुविधा

students

कोरबा/ जांजगीर-चाम्पा: जिले के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्वामी आत्मानन्द शासकीय स्कूल (Swami Atmanand School) मिलेगी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस दिशा में पहल करते हुए मंगलवार को ना सिर्फ जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया, अपितु उन्होंने स्कूल भवन और शिक्षा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों और स्कूल के प्राचार्यों सहित ठेकेदारों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानन्द (Swami Atmanand School) शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय योजना के रूप में शासन की जो मंशा है, वह धरातल पर नज़र आनी चाहिए। इस कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं है। जितना लगेगा, दिया जाएगा। आप लोग ईमानदारी पूर्वक कार्य करे और जिले में प्रदेश का सबसे बढ़िया स्वामी आत्मानन्द विद्यालय बनाएं।

ये भी पढ़ें..हाई कोर्ट ने खारिज की राहुल गांधी की याचिका, तीन साल…

कलेक्टर ने जांजगीर-चाम्पा और सक्ती जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी के ईई, आरईएस, हाउसिंग बोर्ड सहित संबंधित ठेकेदारों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि स्कूल (Swami Atmanand School) को बेहतर से बेहतर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय योजना एक बहुत ही महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी को दिल से और मन से जुड़कर काम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने स्कूलों के आवश्यकताओं को ध्यान रखकर बजट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्कृष्ट लैब, शौचालय, फर्नीचर, खेलकूद, लाइब्रेरी सहित अन्य जरूरतों पर ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि पैसे का सदुपयोग ईमानदारी के साथ होना चाहिए। इस कार्य से जुड़े सभी लोगों में आत्मसम्मान और गौरव के साथ निष्ठा की भाव भी हो कि हम बेहतर शिक्षा का बीज बो रहे हैं। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित प्राचार्यों से स्कूलों की वर्तमान स्थिति भी जानी और सुझाव भी प्राप्त किए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें