Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBahraich News: कड़ी सुरक्षा के बीच होगी PCS परीक्षा , परीक्षा केंद्रों...

Bahraich News: कड़ी सुरक्षा के बीच होगी PCS परीक्षा , परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल की तैनाती

Bahraich News : उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली पीसीएस की परीक्षा को लेकर शासन की तरफ से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा पूरी सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ कराने के लिए फूलप्रूफ व्यवस्थाएं की गई हैं।
जनपद बहराइच में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल की तैनाती   

अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि, पुलिसकर्मियों की व्यापक व्यवस्था की गई है। पुलिस का बाहर इंतजाम है। परीक्षा केंद्र पर महिला और पुलिस आरक्षी को लगाया गया है। उसके साथ एक इंस्पेक्टर लगाया गया है। इसके अलावा कानून-व्यवस्था और परीक्षा के लिए सीओ और एसएचओ भी लगाए गए हैं। अनुचित व्यवस्था के साधन और अफवाह को रोकने के लिए एसओजी प्रभारी को लगाया गया है।

प्राचार्य शिवेंद्र सिंह ने दी जानकारी  

महाराज सिंह इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के प्राचार्य शिवेंद्र सिंह ने बताया कि, 16 कमरों में परीक्षा की व्यवस्था कराई गई है जिसमें 24-24 बच्चों को बैठाने की व्यवस्था की गई है। शासन की मंशा के अनुसार व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हो पाएगी। इसके अलावा निगरानी के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। परीक्षा की दृष्टि से सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। प्राचार्य ने कहा कि, हमने परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है।

परीक्षा केंद्रों को पर लगाए गए cctv कैमरा

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। हर कमरे में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी सीसीटीवी कैमरों को जोड़कर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से हर परीक्षार्थी के ऊपर बारीकी से निगरानी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Bikaner Road Accident: बस-कार की जोरदार भिड़ंत, कांस्टेबल और पत्नी की मौत

Bahraich News :  आला अधिकारियों ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा   

एहतियात के तौर जिले के आला अधिकारी परीक्षा केंद्रों का बारीकी से जायजा ले रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस- 2024 (प्रारंभिक) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें