Helicopter Service Started: जम्मू-कश्मीर में LoC से सटे पुंछ और मेंढर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी। जम्मू से पुंछ और मेंढर के बीच हवाई संपर्क बहाल कर दिया गया है। पुंछ और जम्मू (Jammu-Poonch) के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शनिवार से शुरू हो गई। पुंछ विधायक ऐजाज अहमद जान और उनका परिवार हेलीकॉप्टर में सवार होकर पुंछ से जम्मू के लिए उड़ान भरी।
हेलीकॉप्टर सेवा का मकसद दूरदराज के इलाकों जोड़ना
दरअसल, पुंछ और जम्मू के बीच शुरू की गई हेलीकॉप्टर सेवा का मकसद दूरदराज के इलाकों को हवाई सेवा से जोड़ना है। इसी के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिला मुख्यालय और जम्मू के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। पुंछ हवेली विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ऐजाज अहमद जान ने कहा, “हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर लोगों की जो भी मांग होगी, उसे देखते हुए हेलीकॉप्टर यात्राओं की संख्या बढ़ाई जाएगी। अगर लोग एक दिन में ज्यादा यात्रा करेंगे तो उनकी सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा।”
ये भी पढ़ेंः- NIA ने खूंखार नक्सली बांद्रा ताती को किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा, “शादी-ब्याह या किसी अन्य काम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक की जा सकती है, इसका किराया भी कम है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू की गई है। हम इसके किराए को और भी कम करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं सीएम उमर अब्दुल्ला और राज्यपाल साहब का धन्यवाद करता हूं, जिनकी वजह से यह सेवा शुरू की गई है।” एजाज अहमद जान ने कहा, “पुंछ के अलावा मेंढर में भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। सरकार लोगों की परेशानियों को कम करने का प्रयास कर रही है। जो सेवा दिल्ली में उपलब्ध है, वह पुंछ के लोगों को भी मिलनी चाहिए।”
Helicopter Service Started: लोगों ने जताई खुशी
वहीं, हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने पर पुंछ के लोगों ने खुशी जताई है। स्थानीय निवासियों ने कहा, “बहुत लंबे समय के बाद पुंछ में एक बार फिर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। विधायक के प्रयासों से आज यह सेवा शुरू हुई है।”