Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025 : A. K. Sharma ने दिया निर्देश, कहीं न...

Maha Kumbh 2025 : A. K. Sharma ने दिया निर्देश, कहीं न दिखाई पड़े कूड़ा-कचरा

Maha Kumbh 2025, लखनऊः प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को नगर आयुक्त प्रयागराज, मुख्य अभियंता विद्युत प्रयागराज एवं जल निगम के अधिकारियों को किए जा रहे कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए तथा महापौर प्रयागराज से व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज शहर के सभी 100 वार्डों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, सौंदर्यीकरण एवं प्रबंधन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

Maha Kumbh 2025 : युद्धस्तर पर होना चाहिए कामः A. K. Sharma

कहीं भी मलबा, कूड़ा पड़ा हुआ नहीं दिखना चाहिए। मैनपावर एवं मशीनों का पूरी क्षमता से उपयोग करें तथा कर्मियों की टीम बनाकर कार्य करें। इसी प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारी भी पूरी एकाग्रता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा जहां भी प्रकाश की आवश्यकता हो, वहां प्रकाश करें। पूरे शहर एवं मेला क्षेत्र में कोई विद्युत दुर्घटना न हो, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। खुले ट्रांसफार्मर को जाली से सुरक्षित रखें। ट्रांसफार्मर के आसपास होर्डिंग्स एवं पेड़ की टहनियां नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य, सुरक्षित, सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाने में योगदान देना दोनों विभागों के कर्मियों की जिम्मेदारी है। एके शर्मा शनिवार को जल निगम फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ लखनऊ में महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में विद्युत, नगरीय विकास, जल निगम, नगर निगम प्रयागराज के कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ पर्व का पुण्य फल मिलने में अब अधिक समय नहीं बचा है। दोनों विभागों के अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए 31 दिसंबर तक अपने कार्य पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी लाने के लिए मैनपावर, मैटेरियल और मशीन की कमी नहीं होनी चाहिए।

श्रद्धालुओं को मिलना चाहिए शुद्ध जल

कुंभ मेला क्षेत्र सहित शहर के सभी प्रमुख चौराहों, सड़कों, फुटपाथों और सभी 100 वार्डों की सफाई, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण कार्यों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने महाकुंभ ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, अन्यथा सोमवार 23 दिसंबर तक अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर विकास मंत्री ने कहा कि जल निगम, नगर विकास एवं विद्युत विभाग के सभी कार्य 31 दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिले, कहीं भी धूल प्रदूषण न हो। श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ेंः-Kannauj News : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व सपा नेता का होटल जब्त

स्वच्छता बनाए रखने के लिए डस्टबिन भी रखे जाएं। कूड़ा संग्रहण वाहन एवं कूड़ा वाहन नियमित रूप से संचालित हों। बैठक में मेयर प्रयागराज गणेश केसरवानी, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, एमडीयूपीसीसीएएल पंकज कुमार, निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा, एमडी पूर्वांचल शंभू कुमार, मेलाधिकारी प्रयागराज, नगर आयुक्त प्रयागराज ने भाग लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें