Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के तहत हुआ कैंसर का इलाज, पीड़ित ने PM...

‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के तहत हुआ कैंसर का इलाज, पीड़ित ने PM Modi का जताया आभार

Ahmedabad News : देश के गरीबों के लिए ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत लाभार्थी सालाना पांच लाख रुपये का इलाज करा रहे हैं। खास बात यह है कि इस योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल में मरीज देश में कहीं भी इलाज करा सकते हैं। इस योजना के तहत बीमारी चाहे छोटी हो या बड़ी, सभी का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं।

कैंसर पीड़ित को आयुष्मान योजना के तहत मिला लाभ    

कैंसर जैसे घातक बीमारी से जूझ रहे गुजरात के अहमदाबाद निवासी मुरलीधर ने ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के तहत इलाज कराया है और अब उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। बता दें, मुरलीधर को साल 2023 में कैंसर के पहले स्टेज के बारे में जानकारी मिली। इसके अलावा उन्हें किडनी की समस्या भी थी। वे निजी उपचार का खर्च नहीं उठा सकते थे। आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में उनका कैंसर का इलाज हुआ।

पीड़ित ने पीएम मोदी का जताया आभार 

मुरलीधर ने बताया कि, साल 2023 में मुझे कैंसर के बारे में पता चला था। इसके अलावा किडनी की समस्या भी थी। आयुष्मान कार्ड के तहत अस्पताल में मेरा इलाज शुरू होने के बाद मुझे कोई समस्या नहीं हुई। सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और ब्लड रिपोर्ट सहित सभी टेस्ट ठीक रहे हैं और मुझे बेहतरीन सेवाएं मिल रही हैं। पीएम मोदी की यह योजना गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए वरदान है। मैं पीएम मोदी का आभारी हूं। योजना के तहत पंजीकृत इस अस्पताल में 24 घंटे इलाज से खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं बहुत जल्द दौड़ने लगूंगा।

ये भी पढ़ें: अभी कोई विधायक नहीं बनेगा VIP, सीएम ने दी ये जानकारी

Ahmedabad News आयुष्मान योजना से लाखों लोगों को मिल रहा लाभ  

मुरलीधर की पत्नी रेखा ने कहा कि, जब मुझे मेरे पति की बीमारी के बारे में पता चला था तो मैं परेशान हो गई, लेकिन मैंने हिम्मत जुटाई और चुनौतियों का सामना करने का फैसला किया। अब मेरे पति मजबूती के साथ इस बीमारी से जंग लड़ रहे हैं, वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। इससे में बहुत खुश हूं। मैं पीएम मोदी को अपना भाई मानती हूं, भगवान उन्हें लंबी आयु दें। उनकी आयुष्मान योजना से लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें