Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशखेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

Sultanpur, सुल्तानपुरः युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा बल्दीराय विकास खंड के ग्राम पंचायत रैना जगदीशपुर खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह व ग्राम प्रधान राम मनोरथ वर्मा ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, दौड़, लंबी कूद आदि खेल आयोजित किए गए। जिसमें पूरे ब्लॉक से छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उज्ज्वल भविष्य की कामना

प्रतियोगिता में जूनियर बालक कबड्डी वर्ग में पिपरी विजेता व वलीपुर उपविजेता तथा बालिका वर्ग में दखिन गांव की टीम विजेता रही। 100 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में हीबा बानो प्रथम और 100 मीटर जूनियर बालक दौड़ में वीरेंद्र यादव प्रथम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मोनू तिवारी ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सोनाली गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर जिला स्तर पर चयनित किया जाएगा। इतना ही नहीं जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी अगर अच्छी मेहनत और मेहनत से सफलता हासिल करते हैं तो उन्हें कॉलेजिएट स्तर पर खेलने का मौका भी मिलेगा।

इसी तरह खेलते-खेलते एक दिन आपको राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण स्तर पर सभी विद्यार्थियों एवं सभी अच्छे होनहार बालक-बालिकाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। यदि सभी विद्यार्थी लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ें तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः-UP ने कनेक्शन देने में राष्ट्रीय औसत को भी किया पार, घर-घर दिखने लगी नल की धार

प्रतियोगिता को सफल बनाने में ब्लॉक व्यायाम प्रशिक्षक हीरालाल यादव, एनपीआरसी रमाशंकर मिश्र, राजीव तिवारी, वलीपुर चौकी प्रभारी राकेश ओझा, निर्णायक रामतीर्थ पाल, रामजीत, निर्भय सिंह, अंतर्मन यादव, देवेन्द्र मिश्र, सिराजुद्दीन, बृजभूषण यादव, अशोक कुमार, राहुल अग्रहरि, नरेंद्र प्रिंस पांडे अग्रहरि “विक्की”, सुभाष अग्रहरि, कार्यक्रम व्यवस्थापक जीतेंद्र अग्रहरि आदि का सहयोग रहा।

रिपोर्ट- संतोष दुबे, सुल्तानपुर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें