उत्तर प्रदेश Featured

सपा सांसद आजम खान की हालत में हो रहा सुधार, कोरोना संक्रमण के बाद हुए थे भर्ती

लखनऊः समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए रविवार को एक सप्ताह का वक्त पूरा हो गया। आजम खान के स्वास्थ्य को लेकर रोजाना मेडिकल बुलेटिन जारी हो रही है। अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो उनके सेहत में 70 प्रतिशत सुधार हुआ है।

बीते रविवार को समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान और उनके पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खान को कोरोना संक्रमण के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। एक सप्ताह की अवधि बीतने के बाद सपा सांसद आजम खान को सीवियर कोविड इन्फेक्शन के कारण कोविड आईसीयू में रखा गया है। उनको कल की अपेक्षा काम ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है।

यह भी पढ़ेंःमाधुरी दीक्षित ने प्रशंसकों का जताया आभार, साथ ही की वैक्सीन...

आजम का स्वास्थ्य बेहतर और संतोषजनक है। उनका इलाज सीवियर इन्फेक्शन डिजीज प्रोटोकॉल के तहत मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में चल रहा है। आजम खान के पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खान की स्थिति में खासा सुधार है और डॉक्टरों ने उस पर संतोष व्यक्त किया है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी भी निगरानी कर रही है।