Shimla: शिमला में बारिश से ढहा प्राचीन शिव मंदिर, दो मासूमों समेत 9 की मौत, दर्जनों दबे

0
26

himachal-samarhill-landslide

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है। राजधानी शिमला के उपनगर समरहिल में भूस्खलन (shimla landslide) की चपेट में आया प्राचीन शिव बाड़ी मंदिर सोमवार सुबह ढह गया। मलबे में करीब दो दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका है। इनमें एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं।

राहत एवं बचाव दल ने मलबे से अब तक 9 शव निकाले हैं। इनमें दो मासूम बच्चों के शव भी शामिल हैं। इस आपदा में पांच लोग घायल हो गये हैं। शिमला के डीसी आदित्य नेगी और एसपी संजीव गांधी मौके पर हैं। घायलों में अरुण कुमार (28), सावन (33), मोनू (19), अंकू (26), राहुल (19) शामिल हैं। ये सभी लकड़ी का काम करने वाले हैं। मंदिर एक पहाड़ी की तलहटी में स्थित है और पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन (shimla landslide) के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है।

पुलिस के मुताबिक, भूस्खलन सुबह 7.15 बजे हुआ। सोमवार होने के कारण लोग शिव बाड़ी मंदिर में माथा टेकने गये थे। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि तीन शव बरामद कर लिये गये हैं। राहत कार्य जारी है। मलबे में कई लोग दबे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं।

सीएम ने जताया दुख

 

ये भी पढ़ें..Himachal School Closed: हिमाचल में आज बंद रहेंगे स्कूल-काॅलेज, सरकार ने…

नाहन के कंडईवाला में बारिश ने मचाई तबाही

रविवार को नाहन और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत कंडईवाला में भारी नुकसान की खबर है। राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक करीब 30 से 40 बीघा जमीन बह गई है। एक गौशाला समेत तीन जानवरों के बहने की खबर है। इसके अलावा एक ट्रैक्टर, एक ट्रॉली और एक दुकान के भी डूबने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त सुमित खिमटा, एसडीएम रजनेश कुमार, पुलिस, होम गार्ड, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। उधर, भारी बारिश के कारण उपायुक्त ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अनावश्यक घर से नहीं निकलने की अपील की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)