मुंबईः बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट व सिंगर-अभिनेत्री शहनाज गिल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। इन तस्वीरों में शहनाज गिल स्विमिंग पूल में पोज देती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि इन तस्वीरों को खुद शहनाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है।
शहनाज गिल ने पूल में चिल करते हुए तीन तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं और इसे एक कैप्शन देते हुए लिखा-समर वाइब्स। इसके साथ ही सूरज वाली इमोजी भी बनाई है। इन तस्वीरों में से पहली तस्वीर में शहनाज पूल में नजर आ रहीं हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह पूल साइड रिलैक्स कर रही हैं।
पानी में भीगी और गीले बालों के साथ शहनाज काफी हॉट लग रही हैं। फैंस को उनका यह बोल्ड अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में अहम भूमिका में नजर आएंगी।