Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: कड़ाके की ठंड के चलते बदल गई स्कूल टाइमिंग, अब इतने...

UP: कड़ाके की ठंड के चलते बदल गई स्कूल टाइमिंग, अब इतने समय खुलेंगे विद्यालय

नोएडाः पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। यूपी में भी लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नोएडा में जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के स्कूल (School timings) को खोलने का फैसला तो लिया है, लेकिन उनके समय में बड़ा फेरबदल किया है।

आदेश का पालन न करने वालों पर होगी कार्यवाई

जिला पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों का समय (School timings) सुबह 10 बजे से शुरू करना अनिवार्य कर दिया गया है। नये आदेश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई भी की जायेगी। गुरुवार 18 जनवरी से खुलने वाले नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल अब सुबह 10 बजे खुलेंगे। इस संबंध में गौतमबुद्धनगर डीएम की ओर से आदेश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें..Delhi Cold Wave: कोहरे से थमी दिल्ली की रफ्तार, 120 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित, कई ट्रेनें लेट

सभी बोर्डों के स्कूलों का समय बदल दिया गया है

गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सभी बोर्ड स्कूलों में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को 16 जनवरी तक छुट्टी देने का आदेश दिया था। इसी क्रम में गौतमबुद्धनगर के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी बोर्डों के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। 18 जनवरी 2024 से डीएम के अगले आदेश तक बदल दिया गया है। जिले में कल यानी गुरुवार से कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों को सुबह 10 बजे से स्कूल जाना होगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण गौतमबुद्धनगर डीएम ने गौतमबुद्धनगर में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों को सुबह 10 बजे से संचालित करने का आदेश दिया है। दे दिया है। यह आदेश सभी बोर्डों के सभी स्कूलों पर लागू होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें