SP Candidate List , लखनऊः समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी कमर कस ली है। इस बीच सोमवार सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 11 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट में माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी का भी नाम है, जिन्हें गाजीपुर से टिकट दिया गया है।
इसके अलावा सपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को गोंडा सीट से मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी अब तक 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। खास बात यह है कि सपा ने आम चुनाव में भारतीय गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय किए बिना ही अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
ये भी पढ़ें..Ground Breaking Ceremony: सीएम योगी बोले- नए भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है उत्तर प्रदेश
मोहनलालगंज से आरके चौधरी दिया टिकट
समाजवादी पार्टी ने मिश्रिख लोकसभा सीट से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी और प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल को टिकट दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने चंदौली से वीरेंद्र सिंह, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, बहराइच से रमेश गौतम और गोंडा से श्रेया वर्मा पर दांव लगाया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह कि अखिलेश यादव ने माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को भी टिकट दिया है। अफजाल अंसारी को गाजीपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)