Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलअंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, 7 रनों पर ऑलआउट हो...

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, 7 रनों पर ऑलआउट हो गई टीम

Nigeria vs Ivory Coast: अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम का महज 7 रन पर ऑल आउट हो जाना काफी हैरान करने वाला है। लेकिन यह सच है और टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर (Lowest T20 Total Ever) बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड आइवरी कोस्ट के नाम दर्ज हो गया है। यह टीम नाइजीरिया के खिलाफ मैच में महज 7 रन पर ढेर हो गई। रविवार को लागोस में ICC पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल क्वालीफायर मैच में आइवरी कोस्ट ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।

Nigeria vs Ivory Coast: 7 रनों पर ऑलआउट हो गई टीम

आइवरी कोस्ट की टीम नाइजीरिया के खिलाफ महज सात रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह वह मैच 264 रन से हार गई। नाइजीरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्लेयर ऑफ द मैच सेलिम सालो ने शतक बनाया। वह 53 गेंदों पर 112 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए। इस बीच, सुलेमान रनसेवे (50) और इसाक ओक्पे (नाबाद 65) ने आइवरी कोस्ट को 271/4 पर पहुंचाया।

Lowest T20 Total Ever: 7 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके

नाइजीरिया ने इसके बाद आइवरी कोस्ट के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया, जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर इसाक दानलाडी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रॉस्पर उसेनी ने क्रमश: तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पीटर अहो ने दो और सिल्वेस्टर ओक्पे ने एक विकेट लिया। आइवरी कोस्ट के 11 में से 7 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। एक बल्लेबाज अधिकतम 4 रन बना सका। बाकी 3 बल्लेबाज सिर्फ 1-1 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से रौंदा

नाइजीरियाई ने रचा इतिहास, टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस तरह नाइजीरियाई टीम ने यह मैच रिकॉर्ड 264 रनों के अंतर से जीत लिया। पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सिंगल डिजिट टीम स्कोर का यह पहला उदाहरण है। इस प्रारूप में इससे पहले सबसे कम स्कोर 10 रन था। इस स्कोर पर टीम दो बार ढेर हो चुकी है। इससे पहले मंगोलिया की टीम इसी साल सितंबर में सिंगापुर के खिलाफ 10 रन पर आउट हो गई थी। पिछले साल 2023 में भी आइल ऑफ मैन ने स्पेन के खिलाफ सिर्फ 10 रन बनाए थे। मंगोलिया ने इसके बाद जापान और हांगकांग के खिलाफ क्रमशः 12 और 17 रन बनाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें