Lucknow News : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ से लखीमपुर जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क के लिए वायुयान सेवा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रदेश के वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री डा. अरूण कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी,प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग मुकेश मेश्राम सहित वन विभाग व संस्कृति विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
लखनऊ से दुधवा के लिए वायुयान का शुभारंभ
लखनऊ से दुधवा के लिए हेली सर्विस का आनंद लेने के इच्छुक प्रति सैलानी के लिए किराया करीब पांच हजार रुपए निर्धारित किया गया है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं वन मंत्री डा.अरूण सक्सेना वायुयान से ही दुधवा के लिए उड़ान भरी है।
दुधवा महोत्सव 2024 का आयोजन
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ’दुधवा महोत्सव 2024’ का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि 25 नवंबर को दुधवा नेशनल पार्क में महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
ये भी पढ़ें: Sambhal Violence: संभल हिंसा में चार युवकों की मौत, स्कूल-इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर पलिस तैनात
Lucknow News : मेधावियों को दिया जाएगा प्रमाण-पत्र
इस दौरान, उ.प्र. ईको टूरिज्म विकास बोर्ड द्वारा आयोजित नेचर गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम के मेधावियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया जाएगा। दुधवा नेशनल पार्क पर आधारित एक वीडियो फिल्म का प्रसारण भी होगा। तत्पश्चात, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अपने उद्बोधन के बाद पर्यटन मंत्री टाइगर सफारी के लिए प्रस्थान करेंगे।