Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशIndore News : 6 साल की मासूम का नाले में मिला शव,...

Indore News : 6 साल की मासूम का नाले में मिला शव, मानसिक रूप से थी कमजोर

Indore News : इंदौर के राजेंद्र नगर थाना इलाके में पिछले दो दिनों से लापता बच्ची का शव सोमवार को घर के पास नाले से मिला है। बच्ची मानसिक रूप से कमजोर थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर बच्ची का शव मिलने के बाद से उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

बच्ची के लापता होने से मचा हड़कंप   

उल्‍लेखनीय है कि, सुरेंद्रनगर निवासी जीवन इंदौर के राजेंद्रनगर थाना अंतर्गत शिव सागर कॉलोनी में अपनी पत्नी और छह वर्षीय बेटी के साथ माता-पिता से मिलने आए थे। शनिवार को उनकी बेटी अचानक गायब हो गई थी। बच्ची के लापता होते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया।

गुमशुदगी की दर्ज कराई गई रिपोर्ट 

परिजनों बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को की थी। बच्ची के पिता ने बताया था कि, उनकी पत्नी शालिनी ब्यूटी पार्लर चली गई थी। वह मैच देखने लग गए। चचेरा भाई ऋषि फोन पर व्यस्त हो गया और बच्ची खेलते-खेलते गायब हो गई। इसके बाद पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की थी। पुलिस झाड़ियों और नाली में सर्चिंग करवा रही थी। सोमवार सुबह उसका शव नाले में मिला। एसीपी रूबीना मिजवानी के मुताबिक बच्ची मानसिक रूप से कमजोर थी। पूरी कॉलोनी में सर्चिंग की गई। कॉलोनी के पास झाड़ियां और नाली भी है। रहवासी, स्वजन और पुलिस ने सर्चिंग की लेकिन बच्ची नहीं मिली। बच्ची की बरामदगी से पुलिस ने एसडीआरएफ की भी मदद ली।

ये भी पढ़ें: Winter session: ममता के आवास पर बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Indore News : बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस   

उधर कनाड़िया थाना अंतर्गत जीआरपी कॉलोनी से भी 13 वर्षीय बच्ची लापता हो गई। एसीपी कुंदन मंडलोई के मुताबिक बच्ची घर से लापता हुई है। तिलक नगर और कनाड़िया पुलिस द्वारा बच्ची की तलाश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें