IND vs AUS 1st Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह धूल चटाई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में कंगारू टीम 238 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रन चेज में ट्रैविस हेड ने 89 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इस दौरान भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए।
IND vs AUS 1st Test: ट्रेविस हेड ने खेली 89 रनों की पारी
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। फिर भारत ने 8 विकेट पर 487 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए रन चेज में ट्रेविस हेड ने 89 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
ये भी पढ़ेंः- IPL Auction 2025: श्रेयस को पीछे छोड़ ऋषभ पंत बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी
कोहली ने डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
इससे पहले, जैसे ही विराट ने मार्नस लाबुशेन की गेंद पर स्वीप करके अपना शतक पूरा किया, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पारी घोषित कर दी। दूसरे छोर पर नीतीश कुमार रेड्डी 27 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। विराट ने 143 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि, नीतीश ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
इस शतक के साथ विराट ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके अलावा उन्होंने एक देश के खिलाफ 9 शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। तेंदुलकर के नाम श्रीलंका के खिलाफ 9 और ऑस्ट्रेलियन के खिलाफ 11 शतक हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 13 शतक लगाने का रिकॉर्ड गावस्कर के नाम है। विराट कोहली का यह 30वां शतक है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों को पीछे छोड़ दिया है।