Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमुठभेड़ में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया, तीन को लगी...

मुठभेड़ में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया, तीन को लगी गोली

encounter

सहारनपुरः सहारनपुर में गन प्वाइंट पर लेकर हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शुक्रवार को मुठभेड़ (encounter) में सदर कोतवाली पुलिस,एसओजी और सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ में छह बदमाश को गिरफ्तार किया है। तीन बदमाश गोली से घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से लाखों रुपये के डॉलर, कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में कुछ ही देर बाद पुलिस कप्तान प्रेसवार्ता करेंगे।

ये भी पढ़ें..केआरके ने दिया फिल्म ‘दसवीं’ का रिव्यू, निर्देशक और कुमार विश्वास को कह डाली यह बात

सदर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, तीन अप्रैल को को थाना सदर बाजार क्षेत्र के पॉश कॉलोनी अहमदबाग में सरेराह पृथ्वीपाल सिंह के घर में घुसे बदमाशों ने नौकर समेत परिवार के पांच सदस्यों को गन प्वाइंट पर ले लिया। कमरों में बंधक बनाने के बाद लाखों की नकदी, जेवर, कुछ फाइलें, पासपोर्ट और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर आदि लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े घटित इस सनसनीखेज लूट की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सहित चार टीमों को लगाया गया।

इस बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाशों का एक गैंग किसी बड़ी लूट की वारदात करने के इरादे से गाड़ियों में सवार होकर सहारनपुर आया हुआ है। देर रात्रि थाना सदर बाजार पुलिस और एसओजी व सर्विलांस की सयुंक्त टीम ने उन गाड़ियों का पीछा करते हुए न्यू आवास विकास कॉलोनी के पीछे घेराबंदी की। पुलिस की गाड़ियों को देखते ही गाड़ियों से करीब छह की संख्या में बदमाश उतरे और फायरिंग शुरु कर दी।

फायरिंग में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेंद्र सिंह व एसओजी से मुख्य आरक्षी अमरदीप घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में काउंटर (encounter) फायरिंग करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनमें से तीन बदमाश भी घायल मिले। सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल रवाना किया गया। जो लोग घायल हुए है उनकी पहचान मुरादाबाद निवासी सुमित मलिक, अशोक और कपिल है। जबकि उनके साथी संभल निवासी विकास शर्मा, अमरोहा निवासी योगेंद्र को गिरफ्तार किया है।

इस घटना का मास्टरमाइंड सुमित मलिक है, जो पहले घंटाघर स्थित एलेक्स सिनेमा का मैनेजर था और पृथ्वीपाल सिंह उस सिनेमा के मालिक के मित्र थे। सुमित से भी उनका परिचय हो गया था। कुछ दिन पूर्व उसने यह नौकरी छोड़ दी तथा एक वैगनआर गाड़ी खरीद कर नोएडा में ओला कैब में चलाता था। उसी दौरान विकास शर्मा से उसकी मुलाकात हुई जो ओला कैब में अपनी अर्टिगा गाड़ी चलाता था। सुमित मलिक के ऊपर करीब 10 लाख का कर्ज था, उसने विकास शर्मा को बताया कि सहारनपुर के पृथ्वीपाल के पास काफी पैसा है, घर में केवल पति-पत्नी रहते हैं। वहां अगर लूट की घटना की जाए तो काफी माल मिल सकता है।

विकास शर्मा इसके लिए तैयार हो गया और उसने अपने गांव के अन्य चार शातिर बदमाशों को इस घटना को अंजाम देने के लिए तैयार कर लिया। घटना से करीब 15 दिन पूर्व भी वह अपने एक साथी के साथ पृथ्वीपाल के घर पर आया था। योजना के तहत छह बदमाश अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर सहारनपुर पहुंचे और पृथ्वीपाल के घर में घुसकर लूटपाट की। गिरफ्तार बदमाशों के पास से करीब 03 लाख 62 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त गाड़ियां, हथियार भी बरामद कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें