मुंबईः बॉलीवुड में एक्शन हीरो की छवि बना चुके अभिनेता विद्युत् जामवाल और शिवालिका ओबरॉय की आगामी फिल्म खुदा हाफिज 2 की रिलीज डेट के लेकर मेकर्स ने बदलाव किया है। इस बारे में अभिनेता विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसकी नई रिलीज डेट बताई है।
VIDYUT JAMMWAL: 'KHUDA HAAFIZ 2' GETS NEW RELEASE DATE… #KhudaHaafiz Chapter 2 – starring #VidyutJammwal and #ShivaleekaOberoi – to release in *cinemas* on 8 July 2022… Directed by #FarukKabir. #KhudaHaafiz2 #KhudaHaafizChapter2AgniPariksha pic.twitter.com/33O1B6HfjC
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2022
अभिनेता ने लिखा-वह लड़ेगा अपने परिवार के लिए आखिरी सांस तक खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा सिनेमाघरों में 8 जुलाई, 2022 को! फिल्म के इस मोशन पोस्टर में विद्युत जामवाल तेज बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में कोई हथियार है और वह एक्शन पोज हैं। वहीं उनके आस पास कुछ लोग लेटे हुए नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि फिल्म खुदा हाफिज 2 की शूटिंग मेकर्स ने पिछले साल जुलाई में शुरू कर दी थी। यह फिल्म विद्युत जामवाल की साल 2020 में आई खुदा हाफिज का सीक्वल है।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: कंडोरा और जामचुवा में हाथियों का आतंक, हमले में दो…
फिल्म खुदा हाफिज 2 में विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय के बीच एक गहन प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा और इसके साथ ही फिल्म में सस्पेंस और भरपूर एक्शन सीन्स भी होंगे। कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म के निर्देशक -लेखक फारुख कबीर हैं। यह फिल्म पहले इसी साल 17 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हुए इसे इसी साल 8 जुलाई को रिलीज करने का फैसला लिया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…