Ramgarh: डीसी ने सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ, जागरुकता वाहन को दिखाई हरी झंडी

0
14

रामगढ़ (Ramgarh): संयुक्त परिवहन आयुक्त, सड़क सुरक्षा, परिवहन विभाग, झारखंड की ओर से 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाने के प्राप्त निर्देश के आलोक में डीसी चंदन कुमार ने मंगलवार को जिला समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर डीसी ने जागरूकता वाहनों के माध्यम से जिले के संघर्ष स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया, साथ ही सड़क सुरक्षा माह के तहत तैयार किए गए कैलेंडर तथा माह के दौरान मनाए जाने वाले विभिन्न दिवसों व कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने सभी जिलेवासियों से सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने और वाहनों का उपयोग करते समय सुरक्षित रहने की अपील की।

ये भी पढ़ें: कोलकाता से Ranchi जा रही बस में लूटपाट, बंदूक की नोक पर यात्रियों से लूटे 20 लाख

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसके बाद मांडू प्रखंड अंतर्गत घाटौन क्षेत्र निवासी भूमि कुमारी और सारूबेड़ा क्षेत्र निवासी पिंटू कुमार को प्रतियोगिता जीतने पर पुरस्कृत किया गया।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजीव कुमार मिश्रा, प्रधान सहायक मनीष कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंधक विक्की आनंद, सड़क अभियंता ऋषिकांत की सड़क सुरक्षा टीम, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी व अन्य मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)