Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानराजस्थान में दर्दनाक हादसा: पिकनिक पर जा रही स्कूली बच्चों की बस...

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: पिकनिक पर जा रही स्कूली बच्चों की बस पलटी, 3 की मौत, कई घायल

School Bus Accident : राजस्थान के राजसमंद में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चारभुजा थाना क्षेत्र के देसूरी की नाल में पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 बच्चे सवार थे। ये बच्चे आमेट ब्लॉक की राचेटी पंचायत के माणकादेह गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के थे।

School Bus Accident : प्रिंसिपल और शिक्षक भी घायल

गढ़बोर से देसूरी जाते समय बस पंजाब मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। जानकारी होते ही राजसमंद एसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ित बच्चे आमेट क्षेत्र की राजहेती पंचायत के सरकारी स्कूल के छात्र थे। बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 बच्चे सवार थे। हादसे में स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक भी घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Bengal: पांच साल की मासूम से दुष्कर्म, रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी

School Bus Accident : परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

चारभुजा थाना पुलिस ने तीनों बच्चों के शव सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। अन्य घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को राजसमंद जिला आरके अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं मृतक बच्चों के परिजन सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

School Bus Accident : डिप्टी सीएम ने जताया दुख

राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राजसमंद के आमेट से परशुराम महादेव दर्शन को जा रही स्कूल बस के देसूरी नाल में हुए हादसे में छात्रों की मौत की खबर दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा हादसे में घायल छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। ओम शांति!”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें