Thursday, October 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यक्राइमRajasthan Police: दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार

Rajasthan Police: दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार

Rajasthan Police , जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की स्पेशल यूनिट-द्वितीय जयपुर टीम ने गुरुवार को दौसा में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना मानपुर, जिला दौसा के पुलिस हैड कांस्टेबल अजीत सिंह जाटव को परिवादी से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

नाम हटाने के लिए मांग रहा था 20 हजार रुपये

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की स्पेशल यूनिट-द्वितीय जयपुर टीम को शिकायत की थी कि जांच अधिकारी पुलिस हैड कांस्टेबल अजीत सिंह जाटव उसके खिलाफ दर्ज मामले में हल्की धाराएं लगाने तथा आरोपियों के नाम हटाने की एवज में बीस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

ये भी पढ़ेंः- Baba Siddiqui की हत्या के बाद Salman Khan का परिवार चिंतित, गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बढाई गई सुरक्षा

दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी की स्पेशल यूनिट-द्वितीय जयपुर टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप कार्रवाई कर पुलिस हैड कांस्टेबल अजीत सिंह जाटव को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस हैड कांस्टेबल अजीत सिंह जाटव ने शिकायत से पहले ही सात हजार रुपए तथा शिकायत के सत्यापन के दौरान तीन हजार रुपए रिश्वत के रूप में ले लिए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें