बांसवाड़ाः अपने घर से विद्यालय जा रहा एक शिक्षक शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे कार समेत जिंदा जल गया। झाड़ियों में जलती कार को देखकर आस-पास के लोगों को अंदेशा भी नहीं था कि, इसमें कोई बैठा है। आग बुझाने पर ड्राइविंग सीट से शव को निकाला गया। वहीं परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है। कार स्कूल रूट को छोड़कर झाड़ियों में मिली। ये जांच का विषय बना हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। बैंगलुरु से इंजीनियर बेटे के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..विधायकों के साथ राजस्थान पहुंचे मुख्यमंत्री, भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल
कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि छोटीसरवन ब्लॉक की दनाक्षरी स्कूल में टीचर मनोज पुत्र महिपाल जैन कार में जिंदा जल गए। वह भीमपुर हाल मोहन कॉलोनी गली नंबर 9 के रहने वाले थे। वह अपनी अल्टो कार से स्कूल जा रहे थे। कोतवाल ने बताया कि आस-पास के लोगों ने कार के जलने की सूचना दी थी। फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझवाया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि, झाड़ियों में अक्सर लोग आग लगा देते है। झाड़ियों के बीच जलती कार को देखा था। लेकिन पता नहीं था कि उसमें कोई बैठा है।
टीचर के मामा मनोज जैन का कहना है कि भांजा फर्स्ट ग्रेड टीचर (स्कूल व्याख्याता) थे। वह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, दनाक्षरी में पॉलीटिकल साइंस पढ़ाते थे। कान का ऑपरेशन होने के कारण मेडिकल पर थे। काफी दिनों बाद शुक्रवार सुबह ही स्कूल जाने के लिए निकले थे। लेकिन कार स्कूल जाने वाले रतलाम हाइवे छोड़कर 250 मीटर दूर कागदी पिकअप वियर के सूनसान इलाके में जंगली झाड़ियों के बीच मिली। परिवार ने मौत पर शक जाहिर किया है। उनका कहना है कि वारदात के पीछे किसी का हाथ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)