Featured मनोरंजन

होने वाली दुल्हनियां परिणीति को लेने एयरपोर्ट पहुंचे राघव, कपल की ट्विनिंग देख फैंस खुश

raghav-parineeti Parineeti Raghav Video: मुंबईः एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी की तैयारियां तेजी से चल रही है। कपल की शादी और रिसेप्शन का कार्ड भी वायरल हो चुका है। माना जा रहा है कि परिणीति और राघव जल्द ही परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान एक्ट्रेस की कैप ने सभी का ध्यान खींचा। दरअसल परिणीति चोपड़ा की कैप पर ‘आर’ लिखा हुआ था। इसी बीच अब एक और वीडियो सामने आ रहा है। जिसमें आप नेता राघव चड्ढा अपनी होने वाली दुल्हनियां को लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

परिणीति चोपड़ा को लेने पहुंचे राघव

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आप नेता राघव चड्ढा दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी मंगेतर परिणीति चोपड़ा को रिसीव करने पहुंचे थे। वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है। इस दौरान वह अपने होने वाले पति यानी राघव चड्ढा से बात करती नजर आ रही हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

एक ही कलर के कपड़े में दिखे राघव-परिणीति

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, उसके ऊपर उन्होंने नीले रंग की लंबी शर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई है। वहीं, राघव चड्ढा भी अपनी होने वाली दुल्हन के साथ ट्विनिंग करते हुए नीले रंग की शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by @parineetichopra

ये भी पढ़ें..जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करेंगी सलमान खान की भांजी अलीजेह, एक्टर...

कहां होगी परिणीति और राघव की शादी?

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर 2023 को सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होने वाली है। ऐसे में शादी की रस्में 23 सितंबर से शुरू हो सकती हैं। इसके बाद दिन में शादी होगी और रात में रिसेप्शन होगा।
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपकमिंग फिल्म ’मिशन रानीगंजः द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ’मिशन रानीगंजः द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का पहला सॉन्ग ‘जलसा’ रविवार को रिलीज हो गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)