Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिजयराम रमेश ने गृहमंत्री को लेकर किया था बड़ा दावा, चुनाव आयोग...

जयराम रमेश ने गृहमंत्री को लेकर किया था बड़ा दावा, चुनाव आयोग ने मांगा प्रूफ

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव JaiRam Ramesh से उनके दावे पर तथ्यात्मक जानकारी मांगी है। जयराम रमेश ने दावा किया था कि मतगणना से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के 150 जिला अधिकारियों (डीएम) को फोन किया था। आयोग ने कहा कि अभी तक किसी भी डीएम की ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया था दावा

चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को लिखे पत्र में कहा है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान सभी अधिकारी आयोग के अधीन काम करते हैं। ऐसे में वह इस तरह का दावा कैसे कर रहे हैं। इस बारे में आज शाम 07 बजे तक जानकारी दें।

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में ऐसा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह डीएम को फोन कर रहे हैं और अब तक 150 से बात हो चुकी है। यह भाजपा की हताशा को दर्शाता है। 4 जून को देश में विपक्षी गठबंधन की सरकार बनेगी। ऐसे में अधिकारियों को संविधान को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

चुनाव आयोग ने मांगा प्रूफ

इस संदर्भ में चुनाव आयोग ने जयराम रमेश से और स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, मतगणना की प्रक्रिया प्रत्येक निर्वाचन अधिकारी के लिए एक पवित्र कर्तव्य है और आपके द्वारा दिए गए ऐसे सार्वजनिक बयान संदेह पैदा करते हैं, इसलिए व्यापक जनहित में इसका संज्ञान लिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-राहुल गांधी को याद आए सिद्धू मूसेवाला, कहा- ‘सॉन्ग सुना है, हम 295 सीट जीतेंगे’

पत्र में आयोग ने आगे कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के जिम्मेदार, अनुभवी और बहुत वरिष्ठ नेता ने मतगणना के दिन से ठीक पहले ऐसा सार्वजनिक बयान दिया है जो उनके अनुसार तथ्यों/सूचनाओं पर आधारित है। अनुरोध है कि गृह मंत्री द्वारा ऐसे 150 डीएम को कथित रूप से बुलाए जाने के बारे में तथ्यात्मक जानकारी आज यानी 2 जून 2024 को शाम 7 बजे तक विस्तार से साझा की जाए, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें