Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारपूर्व मध्य रेलवे के 43 स्टेशनों पर लगे ATVM, अब टिकट...

पूर्व मध्य रेलवे के 43 स्टेशनों पर लगे ATVM, अब टिकट लेने में नहीं होगी कोई झंझट

Hajipur News: यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाई जा रही है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के 43 प्रमुख स्टेशनों पर अब तक 127 एटीवीएम लगाई जा चुकी है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 43 प्रमुख स्टेशनों पर 127 एटीवीएम लगाई जा चुकी है।

इन स्टेशनों पर लगी एटीवीएम 

इनमें दानापुर मंडल के 13 स्टेशनों पर 38 एटीवीएम, समस्तीपुर मंडल के 9 स्टेशनों पर 29 एटीवीएम, सोनपुर मंडल के 8 स्टेशनों पर 24 एटीवीएम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के 6 स्टेशनों पर 18 एटीवीएम तथा धनबाद मंडल के 7 स्टेशनों पर 18 एटीवीएम शामिल हैं। पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर 40 और एटीवीएम लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि एटीवीएम के माध्यम से रेल यात्री बिना लाइन में लगे टिकट काउंटर पर अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-चुनाव नतीजों से पहले ही एक्शन मोड में PM MODI, चक्रवाती तूफान रेमल पर की बैठक, दिए ये निर्देश

 प्रमुख स्टेशनों पर टिकट काउंटर के पास ऑटोमेटिक अनारक्षित टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है। कई स्टेशनों पर टिकट काउंटर के अलावा स्टेशन के प्रवेश द्वार पर एटीवीएम लगाये गये हैं, ताकि यात्रियों को टिकट लेने और ट्रेन पकड़ने के बीच कम समय लगे। एटीवीएम से प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक किया जा सकेगा।

24 घंटे काम करेंगे टिकट वेंडिंग मशीन

बता दें कि ये एटीवीएम 24 घंटे काम करेंगे। उन्होंने बताया कि दानापुर मंडल के पटना, राजेंद्र नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, मोकामा, जहानाबाद, दिलदारनगर, पटना साहिब, झाझा, बिहारशरीफ, लखीसराय स्टेशनों पर कुल 38 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन उपलब्ध करायी गयी हैं। जबकि सोनपुर मंडल के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, सोनपुर, मानसी, नवगछिया, बेगूसराय स्टेशनों पर 24 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन उपलब्ध हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें